Position: Mid-Senior level

Jobtyp: Contract

Loading ...

Jobinhalt

विज्ञापन संख्या:03/2021-22

रिक्तियों, वेतनमान और योग्यता मानदंड

कंपनी का नाम: राजस्थान सरकार

कार्यालय: निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान

क्षेत्र: गैर अनुसूचित क्षेत्र (NON-TSP AREA)

पद: अध्यापक, लेवल द्वितीय संस्कृत

स्थान: कोटा

रिक्तियों की संख्या:10

अनिवार्य अर्हता : स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो) अथवा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं बी.एड. अथवा न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एकवर्षीय स्नातक (बी.एड.) जो इस संबंध में समय-समय पर जारी किये गये राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानदण्ड और क्रियाविधि) विनियमो के अनुसार प्राप्त किया गया हो। अथवा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र स्नातक (बी.एल.एड.) अथवा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय बी.ए./बी.एस. सी.एड. या बी.ए.एड./बी.एससी.एड. अथवा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक तथा एक वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा)

चयन प्रक्रिया:राज्य सरकार के आदेशांक पं.5(50)प्राशि/2020 दिनांक 27.12.2021 के प्रावधानों के अनुसार राज्य स्तरीय वरियता एवं चयन सूची।

आवेदन कैसे करें:राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2021 अन्तर्गत अध्यापक लेवल-द्वितीय के पदों पर आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को www.sso.rajasthan.gov.in पर अपना पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा, यदि अभ्यर्थी की sso ID पूर्व में बनी हुई है तो उसी ID से आवेदन कर सकता है अन्यथा उक्त वेबसाईट पर Not a registered user पर क्लिक कर पंजीयन करवाये। पंजीयन करवाने के पश्चात् sso ID एवं पासवर्ड से लॉगिन किये जाने पर ऑनलाईन वेबसाइट http://sso.rajasthan.gov.in के डेस्बोर्ड पर Ongoing Recruitment पर उक्त शिक्षक भर्ती के लिंक पर आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन पत्र राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क/जन सुविधा केन्द्र /स्वयं के माध्यम से भर सकते है। आवेदन पत्र भरने वाले प्रत्येक आवेदक (चाहे आवेदक स्वयं ऑन-लाईन आवेदन करें या ई-मित्र/जन सुविधा केन्द्र से ऑन-लाईन करावें) को निर्धारित आवेदन शुल्क + रूपये 30/-(ई-मित्र फीस/जनसुविधा) जमा करवाना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र को भरने के लिए अनुदेश विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आवेदन शुल्क:
  • सामान्य वर्ग व क्रीमिलेयर श्रेणी के अन्य पिछडा वर्ग/अति पिछडा वर्ग एवं राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के समस्त अभ्यर्थियों हेतु : Rs. 100/-
  • राजस्थान के नॉन क्रीमिलेयर श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अन्यपिछडा वर्ग/अति पिछडा वर्ग के आवेदक हेतु : Rs. 70/-
  • राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया आदिम जाति वर्ग के आवेदक हेतु: Rs. 60/-
  • राजस्थान राज्य के सभी वर्ग के निःशक्तजन एवं जिनकी परिवारिक आय रू. 2.50 | लाख से कम है उन आवेदक हेतु : Rs. 60/-
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 09/02/2022
आवेदन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी:https://education.rajasthan.gov.in/content/raj/education/elementary-education/hi/TR2021-22/tl2.html

#Hindi #HindiJobs #Government #GovernmentJobs #Sarkarinaukri #Sarkar #Jobs #govtjobs #jobsearch #recruitment

#governmentjobsinindia #governmentjobs2021
Loading ...
Loading ...

Frist: 12-07-2024

Klicken Sie hier, um sich für einen kostenlosen Kandidaten zu bewerben

Anwenden

Loading ...
Loading ...

ÄHNLICHE ARBEITEN

Loading ...
Loading ...